तेजप्रताप ने खोला मोर्चा, लालू के लिए भारत रत्न की उठाई मांग

तेजप्रताप ने खोला मोर्चा,  लालू के लिए भारत रत्न की उठाई मांग
Image Slider
Image Slider
Image Slider

बिहार की सियासत में एक बार फिर भारत रत्न को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सत्ता पक्ष के बाद अब विपक्षी खेमे से भी इस सर्वोच्च नागरिक सम्मान की मांग उठने लगी है। जहां जदयू नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की पैरवी कर रहे हैं, वहीं अब लालू प्रसाद यादव के नाम पर भी यह सियासी बहस गर्मा गई है—और खास बात यह कि यह मांग किसी और ने नहीं, बल्कि उनके बेटे तेज प्रताप यादव ने उठाई है।

तेज प्रताप की धमकी लालू परिवार के लिए मुसीबत है या रणनीति - BBC News हिंदी

जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने कहा कि, हम जनशक्ति जनता दल की तरफ से प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि जिस तरीके से जदयू के लोगों ने नीतीश जी के लिए भारत रत्न का मांग किया है, उसी तरीके से हम भी अपने पिता लालू प्रसाद यादव के लिए भारत रत्न की मांग करते हैं।  

तेज प्रताप यादव ने कहा कि, "लालू प्रसाद यादव को भी भारत रत्न मिलना चाहिए। अगर लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार को यह मिलना चाहिए, तो उन्हें दें लेकिन कहा जाता है कि हमारे पिता और नीतीश कुमार भाई जैसे रहे हैं, तो दोनों भाइयों को यह मिलना चाहिए। जन शक्ति जनता दल की मांग है कि लालू प्रसाद यादव को भारत रत्न मिलना चाहिए।

"Not Hungry For Power": Tej Pratap Says He Would Choose "Death" Over RJD